Posts

Showing posts from 2015

If you cherished Salman verdict, you must also know Ajay Chaurasia!

Image
Do you know Ajay Chaurasia? Most likely you have no idea who he is. …but you certainly know who is Salman Khan. You also know that recently Salman was acquitted from Bombay High Court. Last May Sessions Court sentenced him for 5 years imprisonment and within 7 months his appeal was heard and he walked free. Now you may ask, how is Ajay Chaurasia related to Salman’s case? The only thing common between Salman Khan’s case and Ajay Chaurasia’s story is that both had appealed in Bombay High Court against their convictions by the lower courts. However, Salman Khan got justice in just 7 months. Guess since how long Ajay Chaurasia’s appeal is pending with Bombay High Court? Since 7 YEARS! Yes the same figure 7 ! Salman is fortunate that his case was disposed off in 7 MONTHS  & Ajay is making rounds of court since last 7 YEARS. This Ajay Chaurasia doesn’t earn in millions like Salman Khan. He works as a decorator for wedding parties and hardly manages to earn aroun

सलमान खान: इंसाफ की रफ्तार!

Image
सलमान खान को हिट एंड रन केस में बॉम्बे हाई कोर्ट से बरी हुए आज हफ्ताभर हो गया है। इस दौरान मेरी कई वकीलों से बातचीत हुई जो कि इस केस से जुडे हुए नहीं थे, लेकिन न्यायिक प्रकिया पर नजर रखे हुए थे। ऐसे तमाम वकील मुझे हतप्रभ और गुस्से से भरे हुए नजर आये।...नहीं..नहीं..ये गुस्सा सलमान खान को इस तरह से छोड दिये जाने को लेकर नहीं था, न ही सलमान को बरी करने जाने वाले जज के खिलाफ था। ये गुस्सा था न्यायिक प्रक्रिया की उस तेज रफ्तार को लेकर जो सिर्फ सलमान के मामले में ही नजर आई। अगर किसी आरोपी को निचली अदालत दोषी करार देकर सजा सुनाती है और 6 महीने में ऊपरी अदालत यानी कि हाई कोर्ट उसकी अपील पर फैसला सुना देती है तो ये अभियुक्त के नजरिये से एक अच्छी बात है। अभियुक्त अपने भविष्य को लेकर सस्पेंस में नहीं रहता। उसे ज्यादा कोर्ट के चक्कर नहीं लगाने पडते, तारीख दर तारीख इंतजार नहीं करना होता, वकीलों को ज्यादा फीस नहीं देनी होती। सलमान हिट एंड रन केस में बरी हो गये ये तो उनके लिये एक अच्छी खबर थी ही, लेकिन उससे ज्यादा अहम बात ये थी कि वो उस तकलीफदेह न्यायिक प्रकिया से भी बच गये जो कि आम लोगों को

चेन्नै: त्रासदी दर त्रासदी...वही सवाल, वही ख्याल।

Image
कहते हैं कि एक ही चीज बार बार देखने-सुनने से उसके प्रति संवेदना खत्म हो जाती है। 17 साल की उम्र में पत्रकारिता शुरू की थी और 37 साल की उम्र तक पहुंचते पहुंचते न जानें कितनी और किस किस तरह की मौतें देखीं। कुदरती और मनुष्यजनित हादसों में होने वाली मौतें, पुलिस और गैंगस्टरों की गोलियों से होने वाली मौतें, दहशतगर्दों की ओर से किये गये बम धमाकों में इंसानी शरीर के चिथडे उडा देने वाली मौतें...मुझे कभी कभी डर लगता है कि मेरी हालत सरकारी अस्ताल में पोस्टमार्टम के लिये रोजाना लाशों की चीरफाड करने वाले संवदेनहीन डॉक्टर की जैसी न हो जाये...लेकिन शायद अभी वो नौबत नहीं आई है। संवेदना बची हुई है...मन सोचता है...दुखी होता है...और लिखने को मजबूर करता है। ये ब्लॉग मैं चेन्नै से बाढ की त्रासदी कवर करके वापस लौटते वक्त लिख रहा हूं। इस बार भी वही सवाल और वही ख्याल मेरे जेहन में हलचल मचा रहे हैं जो बीते डेढ दशक में दुनिया की अनेक बडी कुदरती आपदाओं के कवरेज के दौरान मुझे घेरे हुए थे। 2004 में हिंद महासागर में सुनामी लहरों की हैवानियत, 2005 में मुंबई को डुबा देने वाली बारिश, 2011 में जापान को हिला

दाऊद की प्रोपर्टी नीलामी के पीछे की असली कहानी !!!

Image
खबर आई है कि एक बार फिर अंडरवर्लड डॉन दाऊद इब्राहिम की संपत्ति की नीलामी होने जा रही है। बीते 16 सालों में दाऊद की संपत्ति की ये चौथी बार नीलामी हो रही है। मैं इससे पहले दाऊद की संपत्तियों की 3 नीलामियां कवर कर चुका हूं और मेरा मानना है कि ऐसी नीलामी एक ड्रामे से ज्यादा कुछ नहीं होती। साल 2000 में सबसे पहली बार नीलामी कोलाबा इलाके के इस होटल डिप्लोमैट में हुई थी...लेकिन तब किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो डॉन की संपत्ति पर बोली लगाये। उसके अगले साल 28 मार्च 2001 को दूसरी बार फिरसे नीलामी की गई जिसमें दिल्ली के शिवसैनिक अजय श्रीवास्तव ने नागपाडा इलाके की जयराजभाई लेन में 2 दुकाने खरीदीं। उसी साल 20 सितंबर को फिरसे तीसरी नीलामी हुई। उस नीलामी में दिल्ली के ही एक व्यापारी पीयूष जैन ने दाऊद की ताडदेव इलाके की एक संपत्ति खरीदी। इन दोनो ही लोगों ने संपत्ति के पैसे तो चुका दिये लेकिन आज तक संपत्ति का कब्जा हासिल नहीं कर सके हैं। दिल्ली के शिवसैनिक अजय श्रीवास्तव पेशे से वकील हैं।1999 में श्रीवास्तव पहली बार तब चर्चा में आये थे जब उन्होने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेले जाने के विरोध

7 समानताएं पेरिस और मुंबई हमलों के बीच !

Image
मुंबई में हुआ आतंकी हमला भी नवंबर में हुआ था और पेरिस  में हुआ हमला भी नवंबर में हुआ है लेकिन महीने की समानता के अलावा अगर हम बारीकी से गौर करें तो पाएंगे कि पेरिस और मुंबई के हमलो के बीच करीब 7 समानताएं है। १)  Crowded Locations. पहली समानता यह है कि दोनों शहरों में आतंकियों ने भीड़ भाड़ वाले इलाको  को चुना था अपने टारगेट के तौर पैर।   मुंबई में हुए हमले का सबसे बड़ा टारगेट था CST  रेलवे स्टेशन जहां पर अजमल कसाब और उसके साथी इस्माइल  ने  ट्रेन पकड़ने के लिए आए मुसाफिरों  पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई।   अकेले CST रेलवे स्टेशन पर ही 56 लोगों की मौत हो गई जिसमें रेलवे मुसाफिर भी थे और पुलिस कर्मचारी भी। २) Eating Places पेरिस  और मुंबई के हमलो के बीच दूसरी समानता ये है कि दोनों ही  हमलो में  खाने पीने के  रेस्टोरेंट्स को आतंकियों ने अपना निशाना बनाया जैसे कि मुंबई में उतरे आतंकियों के पहले गुट ने सबसे पहले कोलाबा इलाके के इस मशहूर लियोपोल्ड  कैफ़े में अंधाधुंध फायरिंग की जिस में की 11 लोग मारे गए। ३) Multiple Targets तीसरी समानता यह है कि आतंकियों ने एक ही शहर मे हमला करने के लि

सफरनामा: बाली, इंडोनेशिया (Travelogue-Bali, Indonesia)

Image
बीते हफ्ते इंडोनेशिया के बाली में हुई माफिया छोटा राजन की गिरफ्तारी के सिलसिले में बाली जाना हुआ। एक क्राईम रिपोर्टर की नजर से बाली में छोटा राजन से जुडा एक ब्लॉग मैं पहले ही लिख चुका हूं। छोटा राजन के पकडे जाने के बाद कुछ दिनों तक बाली का जिक्र भारतीय मीडिया में होता रहा, लेकिन इंडोनेशिया का ये प्रांत एक बेहद खूबसूरत पर्यटन स्थल भी है जो दुनियाभर से पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। मेरा ये ब्लॉग एक घुम्मकड की नजर से है और उन लोगों के लिये है जो भविष्य में बाली घूमने की हसरत रखते हैं। बाली में दाखिल होते वक्त... अगर बाली में लैंड करते वक्त आप विमान की खिडकी वाली सीट पर बैठे हैं तो समझिये कि आप खुशनसीब हैं। बाली के नुआरा राय एयरपोर्ट का रनवे बिलकुल समुद्र से सटा हुआ है और जैसे जैसे विमान नीचे उतरता है आप को लगेगा कि विमान पानी पर लैंड करने जा रहा है। मुझे और बाकी के सहयात्रियों को ये बेहद रोमांचक अनुभव लगा। हवाई अड्डा ज्यादा बडा नहीं हैं। विमान से उतरने के चंद पलों बाद ही आप इमीग्रेशन की कतार में खडे हो जाते हैं। भारतियों के लिये बाली में आना उतना ही आसान है जितना भारत के किसी

How Chhota Rajan Was A Sitting Duck in Bali For 11 Days !

Image
Although,  I wanted to write this blog earlier,  I was waiting for Chhota Rajan to be deported from Indonesia . I did not want to give any idea to his enemies on how easy it was to kill him in Bali . For 11 days that Chhota Rajan spent in the custody of Bali police he was a sitting duck for his adversaries. It would not have been a big challenge for the shooters of Chhota Shakeel to bump him off and I'm saying this on the basis of my observations during those 5 days which I had spent in Bali . There was absolutely nil security to him considering his stature in the underworld and the magnitude of threat to his life. Cops in Bali in general had no idea of how big Chhota Rajan was a criminal in India & this was reflected in the behaviour meted out to him by Bali cops. In India wide security arrangements are being made for him. Arthur Road prison's highly secured Anda Cell is being readied for his arrival, as per reports dialysis machine is to be installed so that he

Talvar: Shocking similarities between Arushi Talvar & Sheena Bora murder cases!

Image
You must have read writeups on shocking similarities between Abraham Lincoln & J.F.Kennedy's assassinations. We have a similar story in India also, not related to murder of any politicians but of 2 young ladies in different parts of the country.Just viewed movie "Talwar" & the story made me compare Arushi Talwar's murder case with Mumbai's Sheena Bora murder case. I was following newsreports  of this case till few years back and "Talwar" helped me to get back on the chronology and do some supplementary reading on the case. Those crime reporters who have seen "Talwar" & covered Sheena Bora murder case may notice following parallels between the 2 cases : 1) The 1st investigative team was negligent: In Arushi's case it was UP Police & in Sheena's case it was Raigadh Police. If both had done their basic work sincerely in the beginning both cases would have been detected much earlier. 2) Second investigative tea

Memoir: A cop like Maria!

Image
“The journey of a Bandra boy from wearing chappals and playing cricket in the streets to becoming an IPS officer and police commissioner of Mumbai is like a dream come true”. These words spoken by Rakesh Maria on the day he took charge as police chief of Mumbai are still echoing in my ears.  That was one of the most joyous moment for Maria and that time nobody had a thought that his dream will culminate in such an distasteful manner. I am personally saddened by the treatment meted out to Maria by Maharashtra government. An officer who has given so much to the city didn’t deserve such conduct at the zenith of his glorious career. Most of crime journalists who have seen Maria for years have certain observations to make and events to remember. I too have a few. When I commenced my career as a tv journo in 1999, Rakesh Maria was chief of railway police, which was equivalent to the rank of additional commissioner in Mumbai police. During past 16 years, I have been able to see h

UK cops can go to this extent to investigate unidentified dead body!

Image
Lancashire cops Graham Coates and Al Yusuf with an officer of Mumbai Police. Sheena Bora was killed in 2012 and her murder case got detected only 3 years later. One of the causes for this delay was the unprofessional conduct of Raigarh cops who did not investigate the case of unidentified dead body found in their jurisdiction. Although, the body which was recovered by them was burnt and concealed in a travelling bag, they skipped to register a murder case. Raigarh cops also didn’t care to collect the report from anatomy department of Sir.J.J.Hospital where the skeletal remains were sent. Such conduct of Raigarh cops is an example of how cops treat the cases of unidentified dead bodies reported to them. This case has reminded me of “Operation Complex” of UK police. That operation demonstrated to which extent cops in UK go to investigate a case of unidentified dead body, no matter how much money has to be spent, how much manpower is to be employed and how much time it takes.

ऑपरेशन कॉम्प्लैक्स: लावारिस लाश मिलने पर इस हद तक जाती है ब्रिटेन की पुलिस!

Image
लैंकशायर पुलिस के अधिकारी ग्राहम कोट्स और अल यूसुफ मुंबई पुलिस के अधिकारी के साथ। शीना बोरा की हत्या 2012 में हुई और 3 साल बाद ही उसकी हत्या का पता लग पाया। ऐसा क्यों हुआ इसके पीछे एक कारण ये भी है कि रायगढ पुलिस ने उसी साल अपने इलाके में मिली एक लावारिस लाश की तहकीकात नहीं की। न तो पुलिस ने बैग में बंद जली हुई लाश मिलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया और न ही उसके अंगों के सैंपल जांच के लिये जे.जे.अस्पताल भेजने के बाद उसकी रिपोर्ट हासिल करने की सुध रखी। रायगढ पुलिस की ये लापरवाही एक मिसाल है कि हमारे देश में पुलिस लावारिस लाशों के मिलने पर उनकी जांच में कितनी दिलचस्पी लेती है। इस मामले ने मुझे याद दिला दी ब्रिटेन की पुलिस के “ ऑपरेशन कॉम्प्लैक्स ” की। उस ऑपरेशन से ये पता चलता चलता है कि ब्रिटेन की पुलिस किसी लावारिस शव के मिलने पर उसकी तहकीकात के लिये किस हद तक जा सकती है, फिर चाहे उसके लिये कितना भी पैसा, कितने भी लोग और कितना भी वक्त क्यों न लगाना पडे। 26 जुलाई 2002 को ब्रिटेन के लैंकशायर नाम के कस्बे से सटे ग्रामीण इलाके में एक महिला अपने कुत्ते को टहला रही थी। अचानक कुत्

Cops tried to hide it but this is how news of Indrani Mukherjea's arrest broke!

Image
It was around 7pm on the evening of August 25. I was busy discussing next day’s stories with my reporters when a call came on my cell phone. On the other end was an old source who was screaming at the top of his voice – “ Your ex boss Peter Mukherjea’s wife Indrani has been arrested by Khar police. She killed her sister Sheena Vora and disposed off her dead body in the forests of Raigadh. She has been remanded to police custody till August 31”. I was shocked to listen to these words and at the same time I understood that I was going to break a very big story. However, I wasn’t aware that this story will be full of so much drama and complexities. I never met Indrani, but in 2003 when I joined Star News as its Principal Correspondent, Peter Mukherjea was CEO of Star India. I never had any official interaction with him but whenever we came across each other in Mahalaxmi office of Star India, he used to ask me about Mumbai underworld and appreciate my crime show “Red Alert” which wa