Posts

Cops tried to hide it but this is how news of Indrani Mukherjea's arrest broke!

Image
It was around 7pm on the evening of August 25. I was busy discussing next day’s stories with my reporters when a call came on my cell phone. On the other end was an old source who was screaming at the top of his voice – “ Your ex boss Peter Mukherjea’s wife Indrani has been arrested by Khar police. She killed her sister Sheena Vora and disposed off her dead body in the forests of Raigadh. She has been remanded to police custody till August 31”. I was shocked to listen to these words and at the same time I understood that I was going to break a very big story. However, I wasn’t aware that this story will be full of so much drama and complexities. I never met Indrani, but in 2003 when I joined Star News as its Principal Correspondent, Peter Mukherjea was CEO of Star India. I never had any official interaction with him but whenever we came across each other in Mahalaxmi office of Star India, he used to ask me about Mumbai underworld and appreciate my crime show “Red Alert” which wa...

ऐसे ब्रेक हुई इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की खबर!

Image
25 अगस्त की शाम 7 बजे के करीब एबीपी न्यूज के दफ्तर में अगले दिन की खबरों को लेकर मैं अपने रिपोर्टरों से चर्चा कर रहा था, तभी एक पुराने सूत्र का फोन आया – “ तुम्हारे पुराने बॉस पीटर मुखर्जी की बीवी इंद्राणी मर्डर केस में गिरफ्तार हो गई है। खार पुलिस स्टेशन ने आज ही पकडा है उसको। अपनी बहन शीना वोरा को ही मारा उसने और उसकी बॉडी को रायगढ के जंगल में जाकर जला दिया। 31 अगस्त तक रिमांड हुई है ” । फोन पर उस सूत्र के इन शब्दों ने बडा झटका दिया और इसका अंदाजा उसी वक्त मुझे आ गया कि शायद मैं एक बहुत बडी खबर ब्रेक करने जा रहा हूं...लेकिन इस खबर में इतना ड्रामा होगा, इतने पहलू होंगे, इतनी उलझन होगी इसका अंदाजा उस वक्त नहीं था। इंद्राणी से मैं कभी नहीं मिला था, लेकिन साल 2003 में जब मैने स्टार न्यूज बतौर प्रधान संवाददाता ज्वाइन किया था तब पीटर मुखर्जी स्टार इडिया के सीईओ थे। आधिकारिक तौर पर मेरा उनसे कोई सीधा ताल्लुक नहीं था, लेकिन महालक्ष्मी में स्टार के दफ्तर में आमना सामना होने पर अक्सर वे मुझसे मुंबई अंडरवर्लड से जुडे सवाल पूछा करते थे और उस वक्त चलने वाले मेरे क्राईम शो “ रेड अलर्ट ” ...

5 चीजें जो हमने राधे मां से सीखीं !

Image
सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के मामले को देखकर हमें कई नई बातें पता चलतीं हैं तो वहीं कई पुराने अनुभवों को फिर एक बार बल मिलता है। पढे लिखे और पैसे वाले लोग भी आ सकते हैं झांसे में। आमतौर पर पाखंडियों के चक्कर में गरीब, अनपढ और भोलेभाले लोग जल्दी फंस जाते हैं, लेकिन सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के भक्तों में कई जानीमानी फिल्मी और टेलीविजन की हस्तियां, राजनेता, कारोबारी और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसे लोगों से सुखविंदर को करोडों का चढावा मिलता है। वैसे ये कोई नई बात नहीं इस तरह के स्वघोषित देवी देवताओं और धर्मगुरूओं के दरबार में पहले भी समाज के नामचीन लोग और उच्च तबके के सदस्य हाजिरी लगाते आये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का आसाराम के दरबार में जाना याद होगा आपको। इसी तरह दक्षिण के सत्य साईंबाबा के दरबार में भी देश के कई बडे राजनेता मत्था टेकने जाते थे। सुखविंदर ने उसी चलन की फिर एक बार याद दिला दी। प्रचार माध्यम के जरिये किसी को भी भगवान बनाया जा सकता। सुखविंदर कौर जब राधे मां के भेष मे अपने भक्तों के दर्शन देने के लिये प्रकट होती हैं तो ऐसा माहौल बनाया जा...

याकूब की लाश के साथ उडते वक्त...

Image
30 जुलाई की सुबह 11 बजे नागपुर हवाई अड्डे से इंडिगो एयरलाईंस के विमान 6 E 544 ने नागपुर से मुंबई के लिये उडान भरी। विमान अपने तय वक्त से आधे घंटे देर से उडा था। देरी की वजह थी कि इसी विमान से 12 मार्च 1993 के मुंबई बमकांड के मुजरिम याकूब मेमन का शव भी मुंबई लाया जा रहा था, जिसे 4 घंटे पहले ही नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दी गई थी। इसी विमान में याकूब के चचेरे भाई उस्मान और सगे भाई सुलेमान भी सफर कर रहे थे। उनके साथ 3 पुलिसकर्मियों की टीम थी। कुछेक खुफिया एजेंसियों के लोग भी विमान में सवार थे। पहले से मिली सूचना के आधार पर रिपोर्टर गणेश ठाकुर और मैंने भी इसी विमान में अपने कैमरामैन के साथ मुंबई लौटने की टिकट कटाई थी। हमारे अलावा मुंबई मिरर अखबार की एक रिपोर्टर और एक फोटो ग्राफर भी इसी विमान में थे। Courtesy: Prakash Malavde, Mumbai Mirror विमान के निचले हिस्से के कार्गो होल्ड में याकूब का शव रखा गया था। ऊपर यानी कि कैबिन की पिछली पंकित में उस्मान और सुलेमान बैठे हुए थे। उसमान एकटक खिडकी से बाहर की ओर देखते हुए रो रहे थे, जबकि सुलेमान के चहेरे पर कोई भाव नहीं थे। ज्यादातर...

"What I felt while sentencing Yacoob Memon to be hanged till death!"- Inside the mind of a judge who gave death penalty to Yacoob Memon & sent Sanjay Dutt to jail.

Image
He awarded capital punishment to 12 accused including 1993 Mumbai bombings accused Yacoob Memon. He sentenced filmstar Sanjay Dutt 6 years of Jail. He conducted one of the world's biggest criminal trial. With a Z plus grade security, Justice Pramod Kode is one of the highest protected legal officer of India . He recently retired as a judge of Bombay High Court, before which he presided the high profile Special Tada Court of Mumbai. Justice Kode entered into legal profession to fulfill his father's failed dream. His father aspired to be a lawyer but couldnt become one due to some reasons. Pramod Kode began his legal career in 1977 as a defence lawyer. When he won the first case for his clients, he happily rushed home to share this accomplishment with his wife. His clients were a married woman & his paramour. Both were accused of murdering the woman's husband. With his legal skills Kode managed to get them acquitted. When Kode told about this victory to...

5 Reasons which make NDA look like UPA.

Image
Now this one may invite a Tsunami of abuses & threats from the ‘Bhakts’ & trolls, who might not be aware that I am immune to their textual attacks. So here is what I have to say based not on any great research but on my simple observations. My blog pertains to the central government as well as BJP ruled states. 1-Corruption, Misuse of Office & Questionable Credentials of Minisiters. Corruption was a big word which helped BJP achieve power at the centre & subsequently held elections in various states. By the end of its second tenure UPA government got marred by so many scams & controversies that its failure to return to power became easily predictable even for a layman. This mood was appropriately encashed by Narendra Modi who famously said – “Na Khaoonga, Na Khane Doonga” Now one year after Mr.Modi assumed power, we see: -his finance minister Sushma Swaraj being accused of helping a fugitive Lalit Modi, -his party’s chief minister in Rajasthan Vasund...

छगन भुजबल : राजनेता से अभिनेता तक

Image
मुंबई में मानसून आ गया है, लेकिन लगता है कि जितना पानी बरसा है उससे ज्यादा एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल पर आरोपों की बारिश हुई है। महाराष्ट्र सदन घोटाला, आय से ज्यादा संपत्ति, फर्जी डिग्री, पद का दुरूपयोग कर बिल्डर को सरकारी जगह देने, निवेशकों से ठगी करने जैसे आरोप भुजबल पर हाल के दिनों में लगे हैं। ऐसे आरोपों को लेकर जांच एजेंसियां भी हरकत में आईं हुई दिख रहीं हैं। महाराष्ट्र की सियासत में जो सबसे दिलचस्प चेहरें हैं, उनमें से एक छगन भुजबल मुझे नजर आते हैं। बतौर पत्रकार कई मौकों पर भुजबल से मुलाकात हुई और इन मुलाकातों ने मेरी नजर में उनकी जो इमेज बनाई है वो बहुरंगी है। प्रतिशोधी छगन भुजबल (Avenger Bhujbal) छगन भुजबल में बदला लेने की जबरदस्त भावना है। अगर किसी ने भुजबल को हानि पहुंचाई है तो भुजबल मौका पडने पर उसे नहीं छोडते। भुजबल ने खुद को राजनीति में लाने वाले शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे को भी नहीं छोडा। 1991 में शिवसेना से बगावत करने के बाद से ही भुजबल बाल ठाकरे के निशाने पर थे। भुजबल को सबक सिखाने का मौका ठाकरे को तब मिला जब 1995 में बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन सरकार महाराष...