खेल बयानों का....
सब बयानों का ड्रामा चल रहा है। मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने उदधव ठाकरे की सुरक्षा हटाने की धमकी दी और पलटवार करते हुए उदधव ने खुद ही सुरक्षा वापस करने का ऐलान किया…लेकिन ठाकरे के बंगले के सामने सारी हकीकत साफ हो जाती है। एक भी पुलिसकर्मी को हटाने का आदेश सरकार ने नहीं दिया है और न ही उदधव ठाकरे ने अपनी सुरक्षा में लगे किसी पुलिसकर्मी को घर से निकल जाने को कहा है। ठाकरे के घर के इर्द गिर्द का इलाका आज भी हमेशा की तरह एक छावनी लग रहा है।