Posts

Showing posts from August, 2013

राज ठाकरे के नाम खुला खत।

Image
श्रीमान राज ठाकरे, कथित आतंकी यासीन भटकल की बिहार से गिरफ्तारी पर आपकी ओर से की गई टिप्पणी चौंकाने वाली नहीं थी। आपके लिये भाषाई-क्षेत्रीय सियासत खेलने और अपने विरोधियों पर चुटकी लेने का ये एक और मौका था। आपने काफी तीखे शब्दों में ये भी सवाल किया कि आखिर ऐसे समाजविरोधी तत्व बिहार से ही क्यों पकडे जाते हैं ? आपको अपराध और अपराधियों पर बात करते देखकर और स्वयं एक दशक से ज्यादा वक्त से अपराध पत्रकारिता करने के बाद मुझे लगा कि आपके बयान का विश्लेषण किया जाना चाहिये, खास करके इसलिये क्योंकि आप अर्धसत्य के जरिये सियासी फायदा हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं । मैं ये मानता हूं कि बिहार ने सालों साल से अराजकता देखी है, कानून और व्यवस्था का वहां मजाक बनाया गया और ये राज्य अपहरणकर्ताओं, हत्यारों और लुटेरों के लिये स्वर्ग के तौर पर बदनाम हो गया था। बहरहाल, मैं आपकी इस बात से असहमत हूं कि ज्यादातर गुनहगार बिहार या फिर उसके पडोसी उत्तरभारतीय राज्यों से आते हैं। मुझे याद है साल 2007 में आपकी ओर से दिया गया एक बयान जब आपने ताजा ताजा मराठीवाद के मुद्दे को अपनी पार्टी की फिलोस्फी के तौर पर अपना

An Open Letter to Raj Thackeray.

Image
Mr.Raj Thackeray, It wasn’t a surprise when you recently made remarks on the arrest of alleged terrorist Yaseen Bhatkal from Bihar . It was another opportunity for you to play a linguistic-regional card & taunt your opponents. You emphatically raised a question on why all such anti social elements are being arrested from Bihar ? Being a crime journalist for over a decade tempted me to analyze & respond to your statement , especially because you are attempting to gain political mileage out of this premise. I agree that the state of Bihar has seen years of misgovernance, chaotic law & order situation & had been infamous as breeding ground for kidnappers, killers & robbers. However, I reject your viewpoint that most of the criminals hail from Bihar or its neighbouring north Indian states. I remember your statement in 2007 when you had recently adopted the issue of “Marathi Manoos” as the political philosophy for your party Maharashtra Navnirman Sena (MNS