Posts

Showing posts from May, 2023

नागरिक बनो, भक्त नहीं!

कर्नाटक नतीजे आने के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर मेरे पोस्ट को पढकर ये अनुमान लगा रहे हैं कि शायद मैं कांग्रेसी हूं। अनुमान गलत है। तो क्या मैं भाजपाई हूं ? क्या मैं भक्त हूं ? नहीं जी। फिर क्या मैं वामपंथी हूं ? बिलकुल नहीं। ...तो फिर मैं कैसा शख्स हूं जिसकी कोई विचारधारा ही नहीं है ? मेरी सोच ऐसे लोगों के मन में उठ रहे तमाम सवालों से अलग है। मेरा परिचय भारत के एक नागरिक का है। मेरी नजर में जैसे ही आप किसी राजनीतिक पार्टी के फुलटाईम समर्थक / कार्यकर्ता बनते हैं या फिर किसी राजनेता के भक्त बन जाते हैं तो आप अपने आपको को उन अधिकारों से वंचित कर लेते हैं जो एक लोकतांत्रिक देश के नागरिक होने के नाते आपको मिले हैं। अगर आप किसी राजनेता के भक्त हैं तो आपको उसकी हर बात पर वाह वाह करनी पडेगी। आपको उसके हर उस फैसले का भी सार्वजनिक तौर पर समर्थन करना पडेगा जिसे निजी तौर पर आप गलत मानते होंगे। कई बार उसके फैसले ऐसे होते सकते हैं जो सीधे आपको और आपके घर वालों को प्रभावित करते हों, परेशान करते हों।...लेकिन आप तो भक्त ठहरे। आपको तो उसका भी समर्थन करना ही पडेगा। कई बार आप जिसके भक्त हैं उसके फैसले ...