Posts

Showing posts from September, 2011

जेल गैंगवार: डॉन अबू सलेम और मुस्तफा डोसा में सुलह

Image
जिस शख्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की ये हालत मुंबई के आर्थर रोड जेल में हुए गैंग वार के दौरान की थी उससे अब सलेम ने हाथ मिला लिया है ।वो शख्स था डॉन दाऊद इब्राहिम का गुर्गा मुस्तफा डोसा ।डोसा पर आरोप है कि उसने एक चम्मच में धार करके सलेम के चेहरे और गले पर हमला किया और उसकी जान लेने की कोशिश की ।उस गैंग वार के साल भर बाद टाडा अदालत में सलेम और डोसा ने एक दूसरे से हाथ मिला कर सबकों चौंका दिया । अबू सलेम और मुस्तफा डोसा दोनो की बुधवार को मुंबई की इसी टाडा अदालत में एक साथ पेशी थी ।अपने वकीलों और जज के सामने दोनो एक साथ कटघरे में आए ,एक दूसरे के गले मिले औऱ हाथ मिलाकर फिर से कभी न लड़ने का वादा किया। अबू सलेम और मुस्तफआ डोसा दोनो 12 मार्च1993 के मुंबई बम धमाके के मामले में टाडा कानून के तहत आरोपी हैं ।1997 तक अबू सलेम दाऊद के लिए काम करता था लेकिन उसके बाद सलेम ने दाऊद गिरोह छोड़कर अपना अलग गिरोह बना लिया ।उसी वक्त से दाऊद और सलेम के गिरोहों के बीच दुश्मनी चल रही थी जो जेल में भी जारी रही ।दाऊद के गुर्गे मुस्तफा डोसा को शक था कि सलेम उसकी हरकतों की जानकारी जेल प्रशासन को दे देता है ।...