सचिन तेदुलकर को समर्थन: राज ठाकरे से 5 सवाल।
विश्वकप के मद्देनजर राज ठाकरे ने मौके पर चौका मारा है। ठाकरे का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर सचिन तेदुलकर को अपने नये घर में निजी व्यायामशाला बनाने के लिये अतिरिकत एफएसआई दी जाये। तेंदुलकर के फैन शायद भले ही ठाकरे के इस बयान से खुश हो जायें लेकिन इससे कुछ सवाल जरूर खडे हुए हैं। राज ठाकरे से 5 सवाल- 1) सचिन तंदुलकर क्या भारतीय कानून से बडे हैं जो उन्हें इस तरह की छूट दी जाये ? 2) अगर इस बिनाह पर उन्हें छूट दी जाती है कि वो क्रिकेट की दुनिया की महान हस्ती हैं तो कल को फिल्म, समाजसेवा, पत्रकारिता, कला जगत में नाम कमाने वाले लोग भी इस बिनाह पर छूट पाने की दलीलें नहीं देंगे ? 3) जरा सा भी अतिक्रमण नजर आने पर सरकार गरीबों की झुग्गी झोपडी या मध्यमवर्गीयों के घर तोड देती है, कानूनी कार्रवाई करती है..सचिन के लिये नियम तोडने के बाद सरकार किस मुंह से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ? 4) सचिन ने इतना बडा घर खरीदा है तो घर का प्लान बनाते वक्त उन्होने जिम के लिये जगह क्यों ...