Posts

Showing posts from February, 2011

सचिन तेदुलकर को समर्थन: राज ठाकरे से 5 सवाल।

विश्वकप के मद्देनजर राज ठाकरे ने मौके पर चौका मारा है। ठाकरे का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर सचिन तेदुलकर को अपने नये घर में निजी व्यायामशाला बनाने के लिये अतिरिकत एफएसआई दी जाये। तेंदुलकर के फैन शायद भले ही ठाकरे के इस बयान से खुश हो जायें लेकिन इससे कुछ सवाल जरूर खडे हुए हैं। राज ठाकरे से 5 सवाल- 1)       सचिन तंदुलकर क्या भारतीय कानून से बडे हैं जो उन्हें इस तरह की छूट दी जाये ? 2)       अगर इस बिनाह पर उन्हें छूट दी जाती है कि वो क्रिकेट की दुनिया की महान हस्ती हैं तो कल को फिल्म, समाजसेवा, पत्रकारिता, कला जगत में नाम कमाने वाले लोग भी इस बिनाह पर छूट पाने की दलीलें नहीं देंगे ? 3)       जरा सा भी अतिक्रमण नजर आने पर सरकार गरीबों की झुग्गी झोपडी या मध्यमवर्गीयों के घर तोड देती है, कानूनी कार्रवाई करती है..सचिन के लिये नियम तोडने के बाद सरकार किस मुंह से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी ? 4)       सचिन ने इतना बडा घर खरीदा है तो घर का प्लान बनाते वक्त उन्होने जिम के लिये जगह क्यों ...

मुंबई की लेडी वायरस-अब तक 27 शिकार

वो बदले की आग में जल रही है और उसके शिकार बन रहे हैं ऐसे मर्द जिन्होने उसका कुछ नहीं बिगाडा। ये कहानी है मुंबई की एक ऐसी लडकी की जो एचआईवी पॉजिटिव है लेकिन उसने तय कर लिया है कि अपनी मौत से पहले वो ज्यादा से ज्यादा मर्दों को इस वायरस से ग्रस्त करवाएगी।  “ जो प्रसाद मुझे मिला है वो मैं सभी को बांटूंगी - ये शब्द हैं उस खूबसूरत लडकी के जो पिछले डेढ साल में 27 लोगों को एचआईवी पॉजिटिव कर चुकी है।अब तक 27...जी हां 27 मर्द बन चुके हैं इसका शिकार....लेकिन अब भी इसकी हसरत पूरी नहीं हुई है...इसे चाहिये ऐसे लोग जिन्हें अपने हुस्न के जाल में कैद कर ये उन्हें एचआईवी पॉजिटिव कर सके...शिकार की तलाश अब भी जारी है। डॉक्टर का बेटा, बिजनैसमैन, सेल्स बॉय, टैक्सी ड्राईवर, कुरियर वाला जिसने भी इसमें जरा भी दिलचस्पी दिखाई इसका शिकार हो गया, एचआईवी के वायरस से ग्रस्त हो गया। मध्य मुंबई में रहने वाली इस लडकी के जीने का मकसद बडा खौफनाक है। ये ज्यादा से ज्यादा मर्दों को एड्स की गिरफ्त में देखना चाहती है। आखिर ये लडकी क्यों लोगों को बना रही है अपना शिकार ? इसका जवाब है बदला। ये लडकी बदला लेने के लिये लोगों ...

Hanuman & Professional World.

For many Hanuman is a mythological personality, a character from epic Ramayana, and for atheists, a creation of imagination & so on. For me Hanuman is a personification of various positive human qualities arranged into one. Hanuman is personification of fearlessness, optimism, intellect, ability & willingness to take risk & a symbol of self discipline. His image reflects the urge of coming out of your comfort zone . He is a symbol of good health, hardwork, youthfulness & aggression. This infers that worshipping Hanuman means activating all such positive qualities within ourselves, which are attributed to the image of Hanuman. The best way to worship him & experience his power & positivity is to think oneself as Hanuman. Hanuman has dedicated his life for worshipping Rama. Rama is the sole objective of his life, worshipping him is the priority of his life. In the same manner when we think of ourselves as Hanuman, we have to find & designate somebody/somethin...