Posts

Showing posts from August, 2015

Cops tried to hide it but this is how news of Indrani Mukherjea's arrest broke!

Image
It was around 7pm on the evening of August 25. I was busy discussing next day’s stories with my reporters when a call came on my cell phone. On the other end was an old source who was screaming at the top of his voice – “ Your ex boss Peter Mukherjea’s wife Indrani has been arrested by Khar police. She killed her sister Sheena Vora and disposed off her dead body in the forests of Raigadh. She has been remanded to police custody till August 31”. I was shocked to listen to these words and at the same time I understood that I was going to break a very big story. However, I wasn’t aware that this story will be full of so much drama and complexities. I never met Indrani, but in 2003 when I joined Star News as its Principal Correspondent, Peter Mukherjea was CEO of Star India. I never had any official interaction with him but whenever we came across each other in Mahalaxmi office of Star India, he used to ask me about Mumbai underworld and appreciate my crime show “Red Alert” which wa...

ऐसे ब्रेक हुई इंद्राणी मुखर्जी की गिरफ्तारी की खबर!

Image
25 अगस्त की शाम 7 बजे के करीब एबीपी न्यूज के दफ्तर में अगले दिन की खबरों को लेकर मैं अपने रिपोर्टरों से चर्चा कर रहा था, तभी एक पुराने सूत्र का फोन आया – “ तुम्हारे पुराने बॉस पीटर मुखर्जी की बीवी इंद्राणी मर्डर केस में गिरफ्तार हो गई है। खार पुलिस स्टेशन ने आज ही पकडा है उसको। अपनी बहन शीना वोरा को ही मारा उसने और उसकी बॉडी को रायगढ के जंगल में जाकर जला दिया। 31 अगस्त तक रिमांड हुई है ” । फोन पर उस सूत्र के इन शब्दों ने बडा झटका दिया और इसका अंदाजा उसी वक्त मुझे आ गया कि शायद मैं एक बहुत बडी खबर ब्रेक करने जा रहा हूं...लेकिन इस खबर में इतना ड्रामा होगा, इतने पहलू होंगे, इतनी उलझन होगी इसका अंदाजा उस वक्त नहीं था। इंद्राणी से मैं कभी नहीं मिला था, लेकिन साल 2003 में जब मैने स्टार न्यूज बतौर प्रधान संवाददाता ज्वाइन किया था तब पीटर मुखर्जी स्टार इडिया के सीईओ थे। आधिकारिक तौर पर मेरा उनसे कोई सीधा ताल्लुक नहीं था, लेकिन महालक्ष्मी में स्टार के दफ्तर में आमना सामना होने पर अक्सर वे मुझसे मुंबई अंडरवर्लड से जुडे सवाल पूछा करते थे और उस वक्त चलने वाले मेरे क्राईम शो “ रेड अलर्ट ” ...

5 चीजें जो हमने राधे मां से सीखीं !

Image
सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के मामले को देखकर हमें कई नई बातें पता चलतीं हैं तो वहीं कई पुराने अनुभवों को फिर एक बार बल मिलता है। पढे लिखे और पैसे वाले लोग भी आ सकते हैं झांसे में। आमतौर पर पाखंडियों के चक्कर में गरीब, अनपढ और भोलेभाले लोग जल्दी फंस जाते हैं, लेकिन सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां के भक्तों में कई जानीमानी फिल्मी और टेलीविजन की हस्तियां, राजनेता, कारोबारी और पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं। ऐसे लोगों से सुखविंदर को करोडों का चढावा मिलता है। वैसे ये कोई नई बात नहीं इस तरह के स्वघोषित देवी देवताओं और धर्मगुरूओं के दरबार में पहले भी समाज के नामचीन लोग और उच्च तबके के सदस्य हाजिरी लगाते आये हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी का आसाराम के दरबार में जाना याद होगा आपको। इसी तरह दक्षिण के सत्य साईंबाबा के दरबार में भी देश के कई बडे राजनेता मत्था टेकने जाते थे। सुखविंदर ने उसी चलन की फिर एक बार याद दिला दी। प्रचार माध्यम के जरिये किसी को भी भगवान बनाया जा सकता। सुखविंदर कौर जब राधे मां के भेष मे अपने भक्तों के दर्शन देने के लिये प्रकट होती हैं तो ऐसा माहौल बनाया जा...