छोटा शकील टू महेश मांजरेकर: "आधी रात को भी फोन करना... मैं हाजिर हूं"।
राज ठाकरे की पार्टी एमएऩएस महेश
मांजरेकर को लोकसभा चुनाव में बतौर उम्मीदवार उतार रही है। इसमें कोई दो राय नहीं
कि मांजरेकर हिंदी और मराठी के एक बेहतरीन अभिनेता और निर्देशक रहे हैं। कई हिट
फिल्में दी है उन्होने, लेकिन चूंकि अब वो सियासत की दुनिया में कदम रख रहे हैं तो
उनके भूतकाल का पोस्टमार्टम करना अपना फर्ज है। इसी के तहत मुझे याद आई अंडरवर्ड
डॉन छोटा शकील से हुई उनकी वो दोस्ताना बातचीत जिसकी रिपोर्टिंग मैन करीब 13 साल
पहले की थी। इस बातचीत को मुंबई पुलिस की क्राईम ब्रांच ने रिकॉर्ड किया था। ये
बातचीत 14 नवंबर 2000 को उस वक्त हुई थी जब महेश मांजरेकर, संजय दत्त, संजय गुप्ता
और हरीश सुगंध के साथ शिर्डी जाते वक्त नासिक के ताज होटल में ठहरे थे।छोटा शकील
को संजय दत्त ने फोन लगाया था जिसके बाद एक एक कर सभी ने शकील से गुफ्तगू की, उसका
गुणगान किया। पढिये महेश मांजरेकर की क्या बातचीत हुई कराची में बैठ शकील से-
महेश मांजरेकर- सलाम वालेकुम। महेश
बोल रहा हूं।
छोटा शकील- हां हां क्या हाल है ?
महेश मांजरेकर- बस फर्सट क्लास
छोटा शकील- हूं...हूं..अच्छी
पिक्चर बनाते हो...देखा है..ये जो परसों रिलीज हुई अभी तक देखा नहीं। टाईम नहीं
मिल रहा है।
महेश मांजरेकर- कुरूक्षेत्र ?
छोटा शकील- हां हां
महेश मांजरेकर- मेरे को एक और भी
पिक्चर बनानी है। मेरे को संजय ने बोला कि आपकी स्टोरी के ऊपर एक फिल्म बनानी है।
छोटा शकील- अच्छा अच्छा अच्छा।
जल्द ही फुर्सत में बात करेंगे इस मामले पर
महेश मांजरेकर- 100 परसेंट...मेरे
को सच्ची मंगता है स्टोरी
छोटा शकील- हां हां मैं दे
दूंगा...दो चार सीक्वेंस दे दूंगा।
महेश मांजरेकर-क्योंकि मैने अभी तक
सब रियलिस्टिक पिक्चर बनाई है...वास्तव भी, कुरूक्षेत्र भी, अस्त्तिव भी...एक
फिल्म बनानी है सच्ची।
छोटा शकील- हां बनाएंगे साथ में
बनाएंगे...नो प्रॉब्लेम...काम तैयार करो।
महेश मांजरेकर- हां
छोटा शकील- पूरा कॉपरेट करूंगा।
महेश मांजरेकर- 100 पर्सेंट...मरे
को खाली एक स्टोरी दे दो। मैं उसका पूरा स्कीन प्ले बनाऊंगा और आपको सुनाऊंगा।
छोटा शकील- नहीं किस तरह की स्टोरी
चाहिये ?
महेश मांजरेकर- हां...आपकी लाईफ पर
स्टोरी बनानी है मेरे को
छोटा शकील- अच्छा ?
महेश मांजरेकर- फिर अगर आप बताएंगे तो मैं उसको स्कीन पर
बताऊंगा...आपको सुनाऊंगा पहले...अगर आप कहोगे बनाओ तो बनाएंगे।
छोटा शकील- ठीक है ठीक है
महेश मांजरेकर- हां 100 पर्सेंट
बनाना चाहता हूं।
छोटा शकील- हां हां हां और क्या
हाल है ?
महेश मांजरेकर- बस फर्सट क्लास सर
छोटा शकील- कोई भी बात हो जरूरी
काम हो तो बोल देना
महेश मांजरेकर- 100 पर्सेंट भाई।
छोटा शकील- हां तो कभी भी आधी रात
को भी मैं हाजिर हूं आप लोगों के लिये...फिक्र मत करना।
महेश मांजरेकर- 100 पर्सेंट भाई।
छोटा शकील- जरा उसको फोन देना
(संजय दत्त को)
बातचीत से एक बात साफ है कि महेश
मांजरेकर, छोटा शकील पर फिल्म बनाने का ऑफर देकर उसे खुश कर रहे हैं। यहां सवाल ये
उठता है कि छोटा शकील को महिमामंडित करते हुए मांजरेकर उसपर क्यों फिल्म बनाना चाह
रहे थे। जवाब भी शायद इसी बातचीत में छुपा है जब शकील मांजरेकर से कहता है- “कभी भी आधी रात को भी मैं हाजिर हूं आप
लोगों के लिये...फिक्र मत करना”। एक खतरनाक अंडरवर्लड डॉन जो कि एक दुश्मन मुल्क से ऑपरेट करता
है ने ,जब आपके सिर पर हाथ रख दिया तो समझिये कि आप शेर हो गये।
बहरहाल, इस बातचीत को मुंबई पुलिस
ने भरत शाह के खिलाफ उस वक्त चल रहे मकोका के मामले में बतौर सबूत पेश किया।
सरकारी वकील रोहिणी सलियन के मुताबिक जब मांजरेकर को कठघरे में खडा कर सवाल पूछा
गया तो उन्होने ये तो कबूल किया कि ऐसी बातचीत हुई थी, लेकिन जिससे वो बातचीत कर
रहे थे वो छोटा शकील था ये उन्हें नहीं मालूम। वाह! आप जिस शख्स पर फिल्म
बनाने की पेशकश कर रहे हैं, जिससे उसकी जिंदगी की कहानी जानने के लिये गिडगिडा रहे
हैं वो कौन है ये आपको नहीं मालूम? मांजरेकर भले ही अदालत में गवाही के दौरान आंशिक रूप से मुकर
गये हों, लेकिन बातचीत होते वक्त मौजूद हरीश सुगंध ने अदालत में सबकुछ कबूल कर
लिया।
इस बातचीत का राजनीतिक पार्टियां
चाहे जो भी मतलब निकालें, लेकिन महेश मांजरेकर को चुनाव के दौरान ये जरूर पता लग
जायेगा कि राजनीति के “कुरूक्षेत्र” में जाने का मतलब “वास्तव” में काजल की कोठरी में घुसना होता
है।
Comments